नैना हुए बावरे आजा मोरे सॉवरे लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
नैना हुए बावरे आजा मोरे सॉवरे लिरिक्स, Naina Hue Baware Aaja More Sanware Lyrics

नैना हुए बावरे आजा मोरे सॉवरे लिरिक्स

नैना हुए बाबरे आजा मोरे सॉवरे
दरीया कव तक रखोगे मेरे सॉवरे

इक दिन की ये खातिर चहू और निहारू,
कब आओगे सांवरिया दिन-रात पुकारू,
तेरे ही करम से है मुझे बड़ा लाभ रे

इस उजड़े चमन में कब फूल खिलेंगे,
कब महकेगी कलियां कब हम तुम मिलेंगे,
तेरे ही कर्म से ये खिले मेहताब रे

जग देता है ताना तुम भूल ना जाना,
तेरे प्यार का पागल तेरा ही दीवाना,
तुम बिन अधूरा है मेरे मन का ख्वाब रे

जग के त्रिपुरारी हे कृष्ण मुरारी,
सुन अर्ज हमारी मैै हूं दीन भिखारी,
गोहर के खातिर लेकर आजा मीठे भाव रे…

अन्य कृष्ण भजन लिरिक्स

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: