
झूला झूल रहे भगवान नंद जी के अंगना में लिरिक्स
झूला झूल रहे भगवान नंद जी के अंगना में…
माता यशोदा पलना झूलामें,
चेहरे पर मधुर मुस्कान नंद जी के अंगना में,
झूला झूल रहे भगवान नंद जी के अंगना में…
भीड़ लगी है नंद भवन में,
आया कौन सा यह मेहमान नंद जी के अंगना में,
झूला झूल रहे भगवान नंद जी के अंगना में…
शिव शंकर दर्शन को आए,
श्री कृष्ण गए पहचान नंद जी के अंगना में,
झूला झूल रहे भगवान नंद जी के अंगना में…
प्रभु दर्शन की होड़ लगी है,
क्या बालक बूढ़े जवान नंद जी के अंगना में,
झूला झूल रहे भगवान नंद जी के अंगना में…
बाहर खड़े गोपी गोपीका,
लिए हाथों में पकवान नंद जी के अंगना में,
झूला झूल रहे भगवान नंद जी के अंगना में…
अन्य कृष्ण भजन लिरिक्स – Krishna Bhajan Lyrics
- कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा लिरिक्स
- कौन कहता है भगवान आते नहीं लिरिक्स
- श्याम तुमसे मिलने का सत्संग ही बहाना है लिरिक्स
- कन्हैया रे तेरे बिना भी क्या जीना लिरिक्स
अन्य भजन