
ना स्वर है ना सरगम है ना लय ना तराना है लिरिक्स
ना स्वर है ना सरगम है न लय ना तराना है,
हनुमान के चरणों में एक फूल चढ़ाना है…
तुम बाल रूप में प्रभु, सूरज को निगल डाले,
अभिमानी सुरपति के, सब दर्प मसल डाले,
बजरंग हुये तब से, संसार ने माना है…
दुर्ग ढहा करके, लंका को जलाये तुम,
सीता की खबर लाये, लक्ष्मण को बचाये तुम,
प्रिय भरत सरिस तुमको, श्रीराम ने माना है…
राम नाम तुमने, पाया न नगीने में,
तुम फाड़ दिये सीना, सिया राम थे सीने में,
विस्मित जग ने देखा, कपि राम दीवाना है…
अजर अमर स्वामी, तुम हो अन्तर्यामी,
ये दीन हीन ‘चंचल’ अभिमानी अज्ञानी,
तुमने जो नजर फेरी, मेरा कौन ठिकाना है…
अन्य हनुमान जी के भजन लिरिक्स -: Hanuman Bhajan Lyrics
- जय जय जय बजरंगबली लिरिक्स
- लाल लंगोटे वाला मेरा यार है लिरिक्स
- रघुवर का सेवक पुराना लगता है लिरिक्स
- जय हनुमंत संत हितकारी लिरिक्स
अन्य भजन