लाल लंगोटे वाला मेरा यार है लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
लाल लंगोटे वाला मेरा यार है लिरिक्स (Lal Langote Wala Mera Yaar Hai Lyrics)

लाल लंगोटे वाला मेरा यार है लिरिक्स

लाल लंगोटे वाला मेरा यार है,
हाथ मे सोटे वाला मेरा यार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है…

बालाजी मै तेरा दीवाना,
गाउँ बस मै यही तराना,
बालाजी तू मेरा रिजवार है,
हाथ मे सोटे वाला मेरा यार है…

पागल प्रीत की एक ही आशा,
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है,
हाथ मे सोटे वाला मेरा यार है…

तु मेरा मै तेरा प्यारे,
ये जीवन अब तेरे सहारे,
तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है,
हाथ मे सोटे वाला मेरा यार है…

तुझको अपना मान लिया है,
ये जीवन तेरे नाम किया है,
भक्तो को बस तुमसे ही प्यार है,
हाथ मे सोटे वाला मेरा यार है…

लाल लंगोटे वाला मेरा यार है,
हाथ मे सोटे वाला मेरा यार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है…

अन्य हनुमान जी के भजन लिरिक्स -: Hanuman Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: