
मेरे जीवन की जुड़ गई डोर भोले तेरे चरणों में लिरिक्स
मेरे जीवन की जुड़ गई डोर,
ओ भोले तेरे चरणों में…
तू एक इशारा कर दे,
मैं दौड़ा चला आऊं काशी में,
मैं तो नहाऊ गंगा रोज,
ओ भोले तेरे चरणों में,
मेरे जीवन की जुड़ गई डोर,
ओ भोले तेरे चरणों में…
तेरी काशी नगरीया प्यारी प्यारी,
मैं वारी तेरी काशी में,
मेरे जीवन की हो जाए भोर,
ओ भोले तेरे चरणों में,
मेरे जीवन की जुड़ गई डोर,
ओ भोले तेरे चरणों में…
अन्य शिव भजन लिरिक्स -: Shiv Bhajan Lyrics
- लूट कर ले गया दिल जिगर मेरा भोला शंकर लिरिक्स
- हरिद्वार जाउंगी सखी ना लौट के आऊंगी लिरिक्स
- हर जन्मों में भोले का दरबार मिल जाए लिरिक्स
- मुझे दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में लिरिक्स
अन्य भजन