
मुझे दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में लिरिक्स
मुझे दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में,
मुझे दास बनाकर रख लेना, भगवान तू अपने चरणों में,
भगवान तू अपने चरणों में, भगवान तू अपने चरणों में,
मुझें दास बनाकर रख लेना, भगवान तू अपने चरणों में…
मैं भला बुरा हूँ तेरा हूँ, मैं भला बुरा हूँ तेरा हूँ,
तेरे द्वार पे डाला डेरा हूँ, तेरे द्वार पे डाला डेरा हूँ,
मुझे चाकर जान के रख लेना, भगवान तू अपने चरणों में,
मुझें दास बनाकर रख लेना, भगवान तू अपने चरणों में…
जब अधम से, अधम को तारा है,
जब अधम से, अधम को तारा है,
उसमे ही नाम हमारा है, उसमे ही नाम हमारा है,
मुझे भार समझ कर रख लेना, भगवान तू अपने चरणों में,
मुझें दास बनाकर रख लेना, भगवान तू अपने चरणों में…
अन्य शिव भजन लिरिक्स -: Shiv Bhajan Lyrics
- हे शिव शम्भू करुणा सिंधु लिरिक्स
- ओ शंकर भोले जपती मैं तुमको हरदम लिरिक्स
- शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ लिरिक्स
- हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ लिरिक्स
अन्य भजन