मैया झोली भर दे यो सेवक दर पे आया है लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
मैया झोली भर दे यो सेवक दर पे आया है लिरिक्स (Maiya Jholi Bhar De Sewak Dar Pe Aaya Hai Lyrics)

मैया झोली भर दे यो सेवक दर पे आया है लिरिक्स

मैया झोली भर दे यो सेवक दर पे आया है,
तेरे भक्तों ने तेरे द्वार का पता बताया है,
मैया झोली भर दे यो सेवक दर पे आया है…

महिमा तेरी बहुत सुनी मां मैं हूं तेरा सवाली,
पास नहीं कुछ भेंट मेरे लाया झोली खाली,
शेरावाली तेरे दर पे अलख जगाया है,
मैया झोली भर दे यो सेवक दर पे आया है…

आदिशक्ति जगदंबा तेरी जय हो मात भवानी,
मेरा भी कल्याण करो तने कहते सब कल्याणी,
खाली न जाऊंगा दर से शीश झुकाया है,
मैया झोली भर दे यो सेवक दर पे आया है…

भूलन त्यागी बालक तेरा हाथ शीश पर धरदे,
जैसे सबके करती मेरे बारे न्यारे करदे,
हरीश मगन का दामन भर दे तू महामाया है,
मैया झोली भर दे यो सेवक दर पे आया है…

मैया झोली भर दे यो सेवक दर पे आया है,
तेरे भक्तों ने तेरे द्वार का पता बताया है,
मैया झोली भर दे यो सेवक दर पे आया है…

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स -: Mata Rani Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: