
दर्शन दिखा दो मुझे माँ शेरोवाली लिरिक्स
हाथ में त्रिशूल और शेर की सवारी – 2,
दुखियों के दुःख पाप को हरने वाली – 2,
दर्शन दिखा दो मुझे माँ शेरोंवाली…
करुणामयी और ममतामयी हो – 2,
करती दया है तू दयामयी हो – 2,
चण्डी का रूप धारण करने वाली – 2,
दर्शन दिखा दो…
मंझधार में फंस गई मेरी नैया – 2,
निकलती नहीं निकालो मेरी मैया – 2,
बनाती है बिगड़ी तू माँ भद्रकाली,
दर्शन दिखा दो…
नहीं कोई शोहरत ना शख्सियत है मेरी – 2,
चमका दे जिंदगी खूब हैसियत है तेरी – 2,
लाखों करोड़ों भक्तों के जीवन बदलने वाली – 2…
दुखियों के दुःख पाप को हरने वाली – 2,
दर्शन दिखा दो मुझे माँ शेरोंवाली…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स -: Mata Rani Bhajan Lyrics
- धीरे धीरे चलो भवानी लिरिक्स
- भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे लिरिक्स
- झूम के गाओ माँ का दर आया लिरिक्स
- माई तेरी ज्योत जले दिन राती लिरिक्स
अन्य भजन