माँ तू ही सबकी पालनहार लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
माँ तू ही सबकी पालनहार लिरिक्स (Maa Tu Hi Sabki Palanhar Lyrics)

माँ तू ही सबकी पालनहार लिरिक्स

माँ तू ही सबकी पालनहार,
माँ तू ही सबका करती उधार,
आदि भवानी माँ तेरी जय हो मैया – 2…

जल थल और नभ में ,जीव जंतु है तूने बनाये,
रचना कर गजब की ,कई लोक हैं तूने बसाये,
चाँद सूरज सितारों में,तेरी ही नूरानी माँ,
तेरी जय हो मैया आदि…

वन पहाड़ नदियां ,फल फूल ये बाग़ बगीचे,
खेत खनिज ये मौसम ,क्या नजारे हैं तूने ये सींचे,
कुदरत का हर जलवा ,तेरी कहानी माँ,
तेरी जय हो मैया आदि…

दो दो ही जोड़े ,हर चीज के तूने जड़े हैं,
माँ माया से हटकर ,तूने कौतुक अजब ही करे हैं,
माँ के ‘‘मधुप’’ रूप गुण धाम ,लीला लसानी है,
तेरी जय हो मैया, आदि…
आदि भवानी माँ तेरी जय हो मैया – 2…

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स -: Mata Rani Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: