
गणपति तेरे चरणों की पग धूल जो मिल जाए लिरिक्स
गणपति तेरे चरणों की,
बप्पा तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ गणपति,
तकदीर सम्भल जाए,
गणपति तेरें चरणों की…
सुनते है तेरी रेहमत,
दिन रात बरसती है,
इक बूँद जो मिल जाए,
मन की कली खिल जाए,
गणपति तेरें चरणों की…
ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूँ,
जितना इसे समझाऊं,
उतना ही मचल जाए,
गणपति तेरें चरणों की…
नजरो से गिराना ना,
चाहे जो भी सजा देना,
नजरो से जो गिर जाए,
मुश्किल ही संभल पाए,
गणपति तेरें चरणों की…
बप्पा इस जीवन की,
बस एक तम्मना है,
तुम सामने हो मेरे,
मेरा दम ही निकल जाए,
गणपति तेरें चरणों की…
गणपति तेरे चरणों की,
बप्पा तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ गणपति,
तकदीर सम्भल जाए,
गणपति तेरें चरणों की…
गणेश जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ganesh Bhajan Lyrics)
- गजानन पूरण काज करो लिरिक्स
- अपना है सेठ गणपति लाला लिरिक्स
- गणनायक महाराज का प्रथम करा आह्वान लिरिक्स
- सारे जगत में सबसे प्रथमें तुम्हें मनाते है लिरिक्स
अन्य भजन