सारे जगत में सबसे प्रथमें तुम्हें मनाते है लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
सारे जगत में सबसे प्रथमें तुम्हें मनाते है लिरिक्स (Sare Jagat Mein Sabse Prathame Tumhe Manate Hai Lyrics)

सारे जगत में सबसे प्रथमें तुम्हें मनाते है लिरिक्स

श्लोक –
सुनते हो तुम सब की विनती, जो भी तुम्हे ध्याता है,
सब से पहले मनाये तुमको, तो सब मंगल हो जाता है…

बप्पा हो बप्पा, गणपति बप्पा,
बप्पा हो बप्पा, गणपति बप्पा,
तेरी जय जयकार लगाते हैं, जय जय गणराज,
सारे जगत में सबसे, प्रथमें तुम्हें मनाते हैं…

तेरे मूषक सवारी, गणपति बप्पा,
लगे अति प्यारी, गणपति बप्पा,
तेरी सूरत है न्यारी, गणपति बप्पा,
मैंने दिल में उतारी, गणपति बप्पा,
मन के मंदिर में तुझको बिठाते हैं, जय जय गणराज,
सारे जगत में सबसे, प्रथमें तुम्हें मनाते हैं…

तू विघ्न को हरता, गणपति बप्पा,
तू मंगल करता, गणपति बप्पा,
तू गजमुख दाता, गणपति बप्पा,
तू है भाग्य विधाता, गणपति बप्पा,
तुझे लड्डवन का भोग लगाते हैं, जय-जय गणराज,
सारे जगत में सबसे, प्रथमें तुम्हें मनाते हैं…

तुम हो शिव के दुलारे, गणपति बप्पा,
गौरा मय्या के प्यारे, गणपति बप्पा,
गिरधारी ने जाना, गणपति बप्पा,
जिसने तुमको है माना, गणपति बप्पा,
तो दुख उसके मिट जाते हैं, जय जय गणराज,
सारे जगत में सबसे, प्रथमें तुम्हें मनाते हैं…

गणेश जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ganesh Bhajan Lyrics)

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: