
गणपति बप्पा अगले बरस तुम जल्दी आना लिरिक्स
गणपति बाप्पा मोरिया,
पुरचवासी शिव परिवार,
गणपति बाप्पा गणपति बाप्पा,
अगले बरस तुम,
जल्दी आना जल्दी आना,
गणपति बाप्पा,
अगले बरस तुम,
जल्दी आना जल्दी आना…
होते हो जब मेहमान,
घर लगे मंदिर के सामान,
गणपति बाप्पा गणपति बाप्पा,
अगले बरस तुम,
जल्दी आना जल्दी आना…
है तेरे जैसा देव न दूजा,
है तेरे जैसा,
है तेरे जैसा देव न दूजा,
होती है सबसे पहले तेरी पूजा,
होती है सबसे पहले तेरी पूजा,
सिद्धि विनायक दया निधान,
सिद्धि विनायक दया निधान,
सब देवो की तुम हो शं,
गणपति बाप्पा गणपति बाप्पा,
अगले बरस तुम,
जल्दी आना जल्दी आना…
जैसी बनी थी हमने की सेवा,
भूल हुई तो होगी हमसे देवा,
भूल हुई तो होगी हमसे देवा,
तीन लोक के तुम भगवन,
तीन लोक के तुम भगवन,
हम ठहरे नादाँ इंसान,
गणपति बाप्पा गणपति बाप्पा,
अगले बरस तुम,
जल्दी आना जल्दी आना…
गणपति बाप्पा,
अगले बरस तुम,
जल्दी आना जल्दी आना,
होते हो जब मेहमान,
घर लगे मंदिर के सामान,
गणपति बाप्पा गणपति बाप्पा,
अगले बरस तुम जल्दी आना जल्दी आना…
गणेश जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ganesh Bhajan Lyrics)
- आओ आओ गजानन आओ लिरिक्स
- आये तुम्हरे द्वार हे गणराजा लिरिक्स
- लाखों में एक है तू सबसे निराला लिरिक्स
- मोरी अरज सुनो गणराजा हे देवो के महाराजा लिरिक्स
अन्य भजन