बालाजी तू मेरी ज़रूरत है लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
बालाजी तू मेरी ज़रूरत है लिरिक्स (Balaji Tu Meri Jarurat Hai Lyrics)

बालाजी तू मेरी ज़रूरत है लिरिक्स

इस झूठी दुनिया से बाला मुझको नफरत है – 2
ओ बालाजी तू मेरी ज़रूरत है,
ओ बालाजी तू मेरी ज़रूरत है…

भक्तो ने माँगा जो भी बाबा ने दिया है,
काम जो भी हो ना पाए उसको भी किया है,
इस झूठी दुनिया से बाबा मुझको नफरत है,
ओ बालाजी तू मेरी ज़रूरत है,
ओ बालाजी तू मेरी ज़रूरत है…

जिसने भी मेरे प्यारे बालाजी को ध्याया,
निर्बल ने बल पाया और निर्धन ने धन पाया,
इस झूठी दुनिया से बाबा मुझको नफरत है,
ओ बालाजी तू मेरी ज़रूरत है,
ओ बालाजी तू मेरी ज़रूरत है…

दुखियो का सहारा बालाजी बिगड़ी तू बनाता है,
दर जो भी आया बाला जी बिन मांगे ही पाता है,
सारी दुनिया में चलती बाबा तेरी हुकूमत है,
ओ बालाजी तू मेरी ज़रूरत है,
ओ बालाजी तू मेरी ज़रूरत है…

अन्य हनुमान जी के भजन लिरिक्स -: Hanuman Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: