
दर छोड़ के जाऊंगा ना मैया लिरिक्स
ओ दर छोड़ के जाउंगा ना मैया कभी तो नैया पार करोगी,
ओ दर छोड़ के जाऊंगा ना मैया कभी तो नैया पार करोगी…
जैसे औरों के किये हैं दुख दूर मां,
आस पूरी होगी मेरी भी जरूर मां,
जैसे औरों के किये हैं दुख दूर मां,
आस पूरी होगी मेरी भी जरूर मां,
हो मेरे सपने भी,,
हो मेरे सपने भी होके दयालु मां तुम्ही सच करोगी,
ओ दर छोड़ के जाऊंगा ना मैया…
जो भी लेना मैंने लेना तेरे द्वार से,
तेरे होते क्यों मैं मांगू संसार से,
जो भी लेना मैंने लेना तेरे द्वार से,
तेरे होते क्यों मैं मांगू संसार से,
हो जब किसी दिन,,
हो जब किसी दिन रहम तुझे आया, निराला उपकार करोगी,
ओ दर छोड़ के जाऊंगा ना मैया…
दूर भक्तों से मैया रह ना पाओगी,
आज दुखी हो तो कल मान जाओगी,
दूर भक्तों से मैया रह ना पाओगी,
आज दुखी हो तो कल मान जाओगी,
हो सारी रहमतों,,
हो सारी रहमतों को मौज में आके मां मुझपे निसार करोगी,
ओ दर छोड़ के जाऊंगा ना मैया…
काम होता है सवाली का पुकारना,
काम तेरा है मां किस्मतें संवारना,
काम होता है सवाली का पुकारना,
काम तेरा है मां किस्मतें संवारना,
हो मैंने जिद कर,,
हो मैंने जिद कर झोली जो पसारी तो कैसे इंकार करोगी,
ओ दर छोड़ के जाऊंगा ना मैया…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स -: Mata Rani Bhajan Lyrics
- मैया की चुनरिया चमक रही रे लिरिक्स
- अपने चरणों का सेवक बना लो माँ लिरिक्स
- बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया लिरिक्स
- मेरी माँ के बराबर कोई नहीं लिरिक्स
अन्य भजन