
चन्दन का है पलना रेशम की है डोर लिरिक्स
चन्दन का है पलना रेशम की है डोर,
वृन्दावन में झुला झूले नटवर नन्द किशोर,
चन्दन का है पलना रेशम की है डोर,
वृन्दावन में झुला झूले नटवर नंदकिशोर…
देख यसोद मैय, मन ही मन फूले,
आज कन्हैयाँ मेरा पलना में झूले,
आज ख़ुशी छाई है गोकुल में चारों ओर,
वृन्दावन में झुला झूले नटवर नंदकिशोर,
चन्दन का है पलना रेशम की है डोर,
वृन्दावन में झुला झूले नटवर नंदकिशोर…
थपक सुलाएं मैया, झपक के आँचल,
माथे पे टीका सोहे, आँखों में काजल,
सबना देव बधैया, यसोदा के कर जोर,
वृन्दावन में झुला झूले नटवर नंदकिशोर…
चन्दन का है पलना रेशम की है डोर,
वृन्दावन में झुला झूले नटवर नन्द किशोर…
अन्य कृष्ण भजन लिरिक्स -: Krishna Bhajan Lyrics
- मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स
- नैना हुए बावरे आजा मोरे सॉवरे लिरिक्स
- झूला झूल रहे भगवान नंद जी के अंगना में लिरिक्स
- कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा लिरिक्स
अन्य भजन