
तुने मुझे बुलाया खाटू वाले लिरिक्स
तुने मुझे बुलाया खाटू वाले,
मैं आया, मैं आया खाटू वाले,
बाबा श्याम मेरे, ओ बाबा श्याम मेरे…
हारे का बाबा तू हैं सहारा,
जब भी हारा मैं तुझको पुकारा,
तुने मुझको दे के सहारा – 2,
मेरा जीवन ये सुधारा खाटू वाले,
मैं आया मैं…
तुने मुझे बुलाया खाटू वाले,
मैं आया, मैं आया खाटू वाले…
तू हैं बाबा तीन बाण धारी,
तेरे बाणों की महिमा है न्यारी,
वरदान ऐसा शिव से मिला हैं – 2,
इनका वार ना जाये खाली खाटू वाले,
मैं आया मैं…
तुने मुझे बुलाया खाटू वाले,
मैं आया, मैं आया खाटू वाले…
शीश का दानी बाबा तू है दयालु,
सब पे कृपा करता तू है कृपालु,
मुझपे भी तू किरपा कर दे – 2,
दे दे दर्शन मुझको बाबा खाटू वाले,
मैं आया मैं…
तुने मुझे बुलाया खाटू वाले,
मैं आया, मैं आया खाटू वाले…
तू है दाता मैं हूँ भिखारी,
तेरे दर का मैं हूँ पुजारी,
तूने मुझको खाटू बुलाया – 2,
अपने गले लगाया खाटू वाले,
मैं आया, मैं आया खाटू वाले…
तुने मुझे बुलाया खाटू वाले,
मैं आया, मैं आया खाटू वाले…
अन्य खाटू श्याम भजन लिरिक्स -: Khatu Shyam Bhajan Lyrics
अन्य भजन