तुम मुझे यूँ जला ना पाओगे लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
तुम मुझे यूँ जला ना पाओगे लिरिक्स (Tum Mujhe Yun Jala Na Paoge Lyrics)

तुम मुझे यूँ जला ना पाओगे लिरिक्स

तुम मुझे यूँ जला ना पाओगे,
जली लंका मेरी जला मैं भी,
एक दिन तुम भी जलाये जाओगे,
तुम मुझे यूँ जला ना पाओगे…

मैंने सीता हरी हरी के लीये,
रक्षक कुल की बेहतरी के लीये,
मैंने प्रभु को रुलाया वन वन में,
तुम प्रभु को रुला न पाउगे,
जली लंका मेरी जला मैं भी…

आज रावण से राम डरते है,
लगन ही सीता हरण करते है,
आज घर घर में छुपे है रावण,
आग किस किस को भला लगाओ गे,
तुम मुझे यूँ जला ना पाओगे,
जली लंका मेरी जला मैं भी…

सीता हरना तो एक बहाना था,
मुझको दर्शन प्रभु का पाना था,
मैंने मर कर के पाया प्रभु जी को.,
जिन्दा रह कर जो तुम न पाउगे
तुम मुझे यूँ जला ना पाओगे…

तुम मुझे यूँ जला ना पाओगे,
जली लंका मेरी जला मैं भी,
एक दिन तुम भी जलाये जाओगे,
तुम मुझे यूँ जला ना पाओगे…

https://youtu.be/oS2srL4hjNs?si=rQXiGAT1kXAhIvPs
अन्य राम जी के भजन -: Ram Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: