
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आई हूं लिरिक्स
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आई हूं,
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आई हूं…
मैं बरसाने से आई हूं, मैं वृषभानु की जाई हूं,
अरे रसिया, ओ मन बसिया, मैं इतनी दूर से आई हूं…
सुना है श्याम मनमोहन, के माखन तुम चुराते हो,
तुम्हे माखन खिलाने को, मैं मटकी साथ लायी हूं…
सुना है श्याम मनमोहन, की गाये तुम चराते हो,
तेरी गैया चराने को, मैं ग्वाले साथ लायी हूं…
सुना है श्याम मनमोहन, की कृपा तुम खूब करते हो,
तेरी कृपा मैं पाने को, तेरे दरबार आई हूं…
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आई हूं,
मैं बरसाने से आई हूं, मैं वृषभानु की जाई हूं…
अरे रसिया, ओ मन बसिया, मैं इतनी दूर से आई हूं,
तेरी मुरली की धुन-सुनने, मैं बरसाने से आई हूं…
अन्य कृष्ण भजन लिरिक्स -: Krishna Bhajan Lyrics
- छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल लिरिक्स
- काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स
- किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए लिरिक्स
- नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
अन्य भजन