श्याम प्रभु सा देव नहीं कोई लिरिक्स
श्याम प्रभु सा देव नहीं कोई, स्वार्थ के संसार में,
सुमिरन करले श्याम नाम का, पार करें मझधार से, – 2
हार ना तेरी होने देगा…
दुनिया कि खाके ठोकर -2 जो खाटू में आता है,
तेरह सीढ़ी चढ़ते चढ़ते बिगड़ी श्याम बनाता, – 2
बिगड़ी सारी यहीं बनेगी -2 बाबा के दरबार में,
सुमिरन करले श्याम…
दानी हो गये कैसे कैसे -2 श्याम सा ना कोई दानी,
शीश दान दे दिया कृष्ण को, पलभर देर नहीं मानी, – 2
खाटू में दरबार लगाके, सजधज बैठे साँवरे।
सुमिरन करले श्याम…
जिसपे किरपा करता साँवरा -2 वो तो जग में निराला है,
साथ भगत के हरदम चलता, ऐसा खाटू वाला है, – 2
अपने भगत की रक्षा करता दुश्मन हर वार से।
सुमिरन करले श्याम…
किया हुआ जो माँ से वादा -2 हरपल इसने निभाया है,
हारे हुए के साथ रहुँ, हारे को सदा जिताया है, – 2
उसको कौन हरा पायेगा, जिसके मालिक साँवरे,
सुमिरन करले श्याम…
श्याम नाम का महामंत्र ये -2 फल देता मनमानी है,
कलयुग का ये देव दयालु, महिमा इनकी न्यारी, -2
छोड़ दें जीवन श्याम पे संजय, भली करेंगे साँवरे।
सुमिरन करले श्याम…
अन्य खाटू श्याम भजन लिरिक्स -: Khatu Shyam Bhajan Lyrics
- मेरे खाटू वाले की सरकार निराली है लिरिक्स
- एक शाम खाटू वाले के नाम लिरिक्स
- मैं आया हूँ शरण तेरी मुझे अब तुम संभालोगे लिरिक्स
- खाटू वाले तेरी जय हो नीले वाले तेरी जय हो लिरिक्स
अन्य भजन