
श्याम धणी से जुड़ग्यो लिरिक्स
जब से तेरी सूरत देखी मूरत मन म छाई रे
श्याम धणी से जुड़गो भक्तों मेरो वाईफाई रे…
एपल का मैं फोन लेवउँ बाबा नम्बर तेरा सेट करूँ,
कदे तेरे स बात करूं मैं कदे तेरे त चैट करूँ,
बातां स मेरा जी न भरता तेरी सूरत मन न भाई र,
श्यामधनी से जुड़गो…
दिल जुड़गो बाबा तेर सु,
अब ओर कोई मन भाव ना,
तेरे सपने दिनभर देखूं,
नींद मन अब आव ना,
दर्शन से अब जी यो टिक गो,
होव कती न समाई र,
श्यामधनी से जुड़गो…
धाम तेरे मैं पैदल आऊ,
लेकर तेरा नाम प्रभु,
हारे का सहारा है तू,
खाटू वाले श्याम प्रभु,
कवि गौतम पे कृपा करदो,
त सबकी बिगड़ी बनाई र,
श्यामधनी से जुड़गो…
अन्य खाटू श्याम भजन लिरिक्स -: Khatu Shyam Bhajan Lyrics
- मेरा खाटूवाला तीन बाण धारी लिरिक्स
- मेरे दिल में उतर गया श्याम क्या करूँ लिरिक्स
- मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा लिरिक्स
- तेरी कृपा से ही मैं गुण तेरे गाता हूं लिरिक्स
अन्य भजन