शोभा कही न जाये हे मैया शेरावाली लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
शोभा कही न जाये हे मैया शेरावाली लिरिक्स, Shobha Kahi Na Jaye He Maiya Sheronwali Lyrics

शोभा कही न जाये हे मैया शेरावाली लिरिक्स

तेरी छवि है प्यारी, मेरी मईया शेरोंवाली,
तेरे दर पे आए जो सवाली, मुड़ता नहीं, वो खाली,
जो रखते तेरे पे, विश्वास हैं माँ,
तूँ पूरी करती, उनकी आस है माँ,
दुनिया के भटके लोगों की,
तेरे दर पे बुझती प्यास है माँ…

शोभा कही न जाये हे मैया शेरावाली,
तूँ जग से है निराली हे मैया मेहरोंवाली,
शोभा कही ना जाए…

सर पे सजी है चुनरी, भत्तों पे करती छाया,
तेरी मांग में है टीका, सारे जग को है लुभाया,
तेरे केश काले बादल, दुष्टों पे घटा काली,
शोभा कही ना जाए…

माथे की तेरी बिंदीआ, सूरज को है नचाती,
तेरे कानों में है बाली, चंदा को है रिझाती,
तेरे नाक में है नथनी, वो है भाग्यशाली,
शोभा कही ना जाए…

तेरा मुखड़ा है सलोना, जग में उजाला करता,
ममता से मुस्कुराना, सब को प्रसन्न करता,
दीवाना कर दिया है, सूरत है भोली भाली,
शोभा कही ना जाए…

साढ़ी का रंग गूढ़ा, भत्तों पे चढ़ गया है,
ये लाल लाल चूड़ा, बाहों में चढ़ गया है,
हाथों पे लगी मेहंदी, छाई है लाली लाली,
शोभा कही ना जाए…

पांवों की तेरी पायल, सुर मीठे घोल जाती,
वो प्यारी छोटी बिछीया, चुपके से बोल जाती,
मुझसे से अलग नहीं है, हृदय में रहने वाली,
शोभा कही ना जाए…

हे सिंहवाहिनी दुर्गे, सजी अस्त्र शस्त्र धारे,
इक हाथ में कमल है, शंख दूजे में विराजे,
माँ वरदानी हस्त तेरा, आशीष देने वाली,
शोभा कही ना जाए…

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स -: Mata Rani Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: