शिव पूजा में मन लीन रहे मेरा लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
शिव पूजा में मन लीन रहे मेरा लिरिक्स (Shiv Pooja Mein Man Leen Rahe Mera Lyrics)

शिव पूजा में मन लीन रहे मेरा लिरिक्स

शिव पूजा में मन लीन रहे मेरा,
मस्तक हो और द्वार तेरा,
मिट जाए जन्मों की तृष्णा,
मिले भोले शंकर प्यार तेरा…

तुझ में खोकर जीना है मुझे,
मैं बूंद हूँ तू एक सागर है – 2,
तुझ बिन जीवन का अर्थ है क्या,
मैं तारा हूँ तू अम्बर है,
तूने मुझ को स्वीकार किया,
क्या कम है यह उपकार तेरा,
शिव पूजा में मन लीन रहे…

यूं मुझको तेरा प्यार मिला,
बेजान को जैसे जान मिली – 2,
जिस दिन से तुझको जाना है,
मुझको अपनी पहचान मिली,
दे दी तूने चरणों में जगह,
आभारी हूं सौ बार तेरा,
शिव पूजा में मन लीन रहे…

शिव पूजा में मन लीन रहे मेरा,
मस्तक हो और द्वार तेरा,
मिट जाए जन्मों की तृष्णा,
मिले भोले शंकर प्यार तेरा…

अन्य शिव भजन लिरिक्स -: Shiv Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: