सजा है श्री राम दरबार लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
सजा है श्री राम दरबार लिरिक्स (Saja Hai Shri Ram Darbaar Lyrics)

सजा है श्री राम दरबार लिरिक्स

सजा है श्री राम दरबार,
राजा राम के राज्य-तिलक का,
आज है शुभ दिन वार…

सिंहासन सियाराम बिराजै,
तीनों भाई इत-उत साजै,
चरणों में हनुमान खड़े हैं, शोभा अपरम्पार,
सजा है…

गुरुवर तिलक राम को दीन्हां,
माताओं ने आशीष दीन्हां,
सुर-नर, पुरूजन, परजन जन-गण, बोलें जय जयकार,
सजा है…

बाज रहे हैं अनहद बाजे,
हर कोई झूमें हर कोई नाचे,
कनक भवन मंगल-धुन बाजे, हो रहा मंगलाचार,
सजा है…

राजा राम अवधपति राजे,
यथा योग्य सब लोग नवाज़े,
लूट मची है खूब ‘‘मधुप हरि’’, लूट रहा संसार,
सजा है…

अन्य राम जी के भजन -: Ram Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: