राम भजा सो जीता जग में लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
राम भजा सो जीता जग में लिरिक्स (Ram Bhaja So Jeeta Jag Mein Lyrics)

राम भजा सो जीता जग में लिरिक्स

राम भजा सो जीता जग में,
राम भजा सो जीता रे,
​हृदय शुद्ध नही कीन्हों मूरख,
कहत सुनत दिन बीता रे,
राम भजा सो जीता जग में…

हाथ सुमिरनी, पेट कतरनी,
पढ़ै भागवत गीता रे,
हिरदय सुद्ध किया नहीं बौरे,
कहत सुनत दिन बीता रे,
राम भजा सो जीता जग में…

और देव की पूजा कीन्ही,
हरि सों रहा अमीता रे,
धन जौबन तेरा यहीं रहेगा,
अंत समय चल रीता रे,
राम भजा सो जीता जग में…

बाँवरिया बन में फंद रोपै,
संग में फिरै निचीता रे,
कहे ‘कबीर’ काल यों मारे,
जैसे मृग कौ चीता रे,
राम भजा सो जीता जग में…

अन्य राम जी के भजन -: Ram Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: