नवरात्रि स्पेशल माता के भजन लिरिक्स | Navratri Special Mata Rani Bhajan Lyrics

भजन को शेयर करें-:
नवरात्रि स्पेशल माता के भजन लिरिक्स (Navratri Special Mata Rani Bhajan Lyrics)

नवरात्रि स्पेशल माता के भजन लिरिक्स (Navratri Special Mata Rani Bhajan Lyrics)

नवरात्रि भजन लिरिक्स (Navratri Bhajan Lyrics) देवी दुर्गा की स्तुति और आराधना के लिए गाए जाने वाले भक्ति गीत होते हैं, जो भक्तों के मन में श्रद्धा और भक्ति का संचार करते हैं। ये भजन माता के नौ रूपों की महिमा का गुणगान करते हैं, जो नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान पूजे जाते हैं। इन भजनों में देवी के साहस, शक्ति, करुणा और प्रेम का वर्णन होता है।

भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे लिरिक्स (Bhor Bhai Din Chad Gaya Meri Ambe Lyrics)

भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे,
हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ,
हे दरबारा वाली आरती जय माँ,
ओ पहाड़ा वाली आरती जय माँ…

काहे दी मैया तेरी आरती बनावा,
काहे दी पावां विच बाती,
मंदिर विच आरती जय माँ,
सुहे चोलेयाँ वाली आरती जय माँ,
हे माँ पहाड़ा वाली आरती जय माँ…

सर्व सोने दी आरती बनावा,
अगर कपूर पावां बाती,
मंदिर विच आरती जय माँ,
हे माँ पिंडी रानी आरती जय माँ,
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ…

कौन सुहागन दिवा बालेया मेरी मैया,
कौन जागेगा सारी रात,
मंदिर विच आरती जय माँ,
सच्चिया ज्योतां वाली आरती जय माँ,
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ…

सर्व सुहागिन दिवा बलिया मेरी अम्बे,
ज्योत जागेगी सारी रात,
मंदिर विच आरती जय माँ,
हे माँ त्रिकुटा रानी आरती जय माँ,
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ…

जुग जुग जीवे तेरा जम्मुए दा राजा,
जिस तेरा भवन बनाया,
मंदिर विच आरती जय माँ,
हे मेरी अम्बे रानी आरती जय माँ,
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ…

सिमर चरण तेरा ध्यानु यश गावे,
जो ध्यावे सो, यो फल पावे,
रख बाणे दी लाज,
मंदिर विच आरती जय माँ,
सोहनेया मंदिरां वाली आरती जय माँ…

नौ दिन मेरे घर आना ओ मेरी मईया लिरिक्स (No Din Mere Ghar Aana O Meri Maiya Lyrics)

नौ दिन मेरे घर आना ओ मेरी मईया,
बारा महीने मईया कही भी रहना,
नौ दिन मेरे घर आना ओ मेरी मईया…

जयपुर से तेरी चुनरी मंगाई,
चुनरी कैसी है बताना ओ मेरी मईया,
नौ दिन मेरे घर आना ओ मेरी मईया…

दिल्ली से तेरा चोला मगाया,
चोला कैसा है बताना ओ मेरी मईया,
नौ दिन मेरे घर आना ओ मेरी मईया…

मुकुट तेरा गुजरात से मगाया,
मुकुट कैसा है बताना ओ मेरी मईया,
नौ दिन मेरे घर आना ओ मेरी मईया…

बॉम्बे से तेरा सिंगार मगाया,
सिंगार कैसा है बताना ओ मेरी मईया,
नौ दिन मेरे घर आना ओ मेरी मईया…

घर में छप्पन भोग बनाए,
भोग कैसा है बताना ओ मेरी मईया,
नौ दिन मेरे घर आना ओ मेरी मईया…

बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी लिरिक्स (Bada Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani Lyrics)

बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी…

ऊँचे पर्वत भवन निराला,
आ के शीश निवावे संसार, भवानी,
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…

जगमग जगमग ज्योत जगे है,
तेरे चरणों में गंगा की धार, भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी…

लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा,
गले लाल फूलों के सोहे हार, भवानी,
प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी…

सावन महीना मैया झूला झूले,
देखो रूप कंजको का धार भवानी,
प्यारा सजा है द्वार भवानी…

पल में भरती झोली खाली,
तेरे खुले दया के भण्डार, भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी…

लक्खा को है तेरा सहारा माँ,
करदे अपने सरल का बेडा पार, भवानी,
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…

मैया कृपा कर दो झोली मेरी भर दो लिरिक्स (Maiya Kripa Kardo Jholi Meri Bhardo Lyrics)

श्लोक
माँ नाम लेना कोई शर्म नहीं है,
इससे बड़ा तो कोई करम नहीं है,
जिसमे माता की पूजा का जिक्र न हो,
ऐसा तो दुनिया में कोई धर्म नहीं है…

मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो,
तेरी दया का हम सदा गुणगान करेंगे,
तेरा ध्यान करेंगे,
मैया कृपा कर दो झोली मेरी भरदो…

भक्तो की करती हरदम रखवाली हो,
हर संकट को पलभर में तुम टाली हो,
फिर क्यों नहीं तुम पर भला अभिमान करेंगे,
तेरा ध्यान करेंगे,
मैया कृपा कर दो झोली मेरी भरदो…

मेरी विनती सुनकर मत ठुकरा देना,
अपना बालक जान मुझे अपना लेना,
अर्पण तुम्हारी सेवा में हम प्राण करेंगे,
तेरा ध्यान करेंगे,
मैया कृपा कर दो झोली मेरी भरदो…

दृष्टि दया शर्मा पे माँ अब तो करदो,
अपने भक्तो की मैया झोली भरदो,
हरदम तुम्हारे नाम का गुणगान करेंगे,
नित ध्यान करेंगे,
मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो…

मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो,
तेरी दया का हम सदा गुणगान करेंगे,
तेरा ध्यान करेंगे,
मैया कृपा कर दो झोली मेरी भरदो…

मन की मुरादें पूरी कर माँ भजन लिरिक्स (Man Ki Muradein Puri Kar Maa Bhajan Lyrics)

मन की मुरादें पूरी कर माँ
दर्शन करने को मैं तो आऊंगी
दर्शन करने को मैं तो आऊंगी…

तेरा दीदार होगा, मेरा उद्धार होगा
हलवे का भोग मैं लगाऊंगी
हलवे का भोग मैं लगाऊंगी…

तू है दाती दान देदे मुझको अपना जान कर
तू है दाती दान देदे मुझको अपना जान कर
भर दे मेरी झोली खाली दाग लगे ना तेरी शान पर…

सवा रुपया और नारियल
मैं तेरी भेंट चढ़ाउंगी
दर्शन करने को मैं तो आऊंगी…

तेरा दीदार होगा, माँ मेरा उद्धार होगा
हलवे का भोग मैं लगाऊंगी
हलवे का भोग मैं लगाऊंगी…

छोटी छोटी कन्याओं को भोग लगाऊं भक्ति भाव से
छोटी छोटी कन्याओं को भोग लगाऊं भक्ति भाव से
तेरा जगराता कराऊं मैं तो बड़े चाव से…

लाल ध्वजा लेकर के माता
तेरे भवन पे लहराऊंगी
दर्शन करने को मैं तो आऊंगी…

मन की मुरादें पूरी कर माँ
दर्शन करने को मैं तो आऊंगी
दर्शन करने को मैं तो आऊंगी माँ…

महिमा तेरी बड़ी निराली पार ना कोई पाया है
महिमा तेरी माँ बड़ी निराली पार ना कोई पाया है
मैंने सुना है, ब्रह्मा विष्णु शिव ने तेरा गुण गाया है…

मेरी औकात क्या है, तेरी माँ बात क्या है
कैसे तुझ को भुलाउंगी
दर्शन करने को मैं तो आऊंगी…

तेरा दीदार होगा, मेरा उद्धार होगा
हलवे का भोग मैं लगाऊंगी
हलवे का भोग मैं लगाऊंगी…

लाल चोला लाल चुनरी, लाल तेरे लाल हैं
माँ लाल चोला लाल चुनरी, लाल ही तेरे लाल हैं
तेरी जिस पर हो दया माँ, वो तो मालामाल है…

श्यामसुंदर और लक्खा बालक हैं तेरे
उनको भी संग में मैं लाउंगी
दर्शन करने को मैं तो आऊंगी…

माँ तेरा दीदार होगा, मेरा उद्धार होगा
हलवे का भोग मैं लगाऊंगी
हलवे का भोग मैं लगाऊंगी…

दर्शन करने को मैं तो आऊंगी
हलवे का भोग मैं लगाऊंगी
दर्शन करने को मैं तो आऊंगी
हलवे का भोग मैं लगाऊंगी माँ…

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स -: Mata Rani Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: