
मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले लिरिक्स
मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले,
मैं बुझा हुआ दिया था तेरी बंदगी से पहले…
मैं तो खाख था जरा सी, मेरी और क्या थी हस्ती,
मैं थपेड़े खा रहा था, तूफ़ान में जैसे कश्ती,
दर दर भटक रहा था, तेरी बंदगी से पहले…
मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले,
मैं बुझा हुआ दिया था, तेरी बंदगी से पहले…
मैं था इस तरह जहां में, जैसे खाली सीप होती,
मेरी बढ़ गई है कीमत, तूने भर दिए है मोती,
मेरा कौन आसरा था, तेरी बंदगी से पहले…
मुझे कौन जानता था, तेरी बंदगी से पहले,
मैं बुझा हुआ दिया था, तेरी बंदगी से पहले…
है जहां में मेरे लाखो, पर तेरे जैसा कौन होगा,
जैसा तू बन्दा परवर, भला एसा कौन होगा,
मैं तुझे ही ढूंडता हूँ, तेरी बंदगी से पहले…
मुझे कौन जानता था, तेरी बंदगी से पहले,
मैं बुझा हुआ दिया था, तेरी बंदगी से पहले…
तू जो मेहरबान हुआ है, तो जहां भी मेहरबान है,
ये ज़मीन मेहरबान है, आसमान भी मेहरबान है,
ना ये गीत ये बला था, तेरी बंदगी से पहले…
अन्य हनुमान जी के भजन लिरिक्स -: Hanuman Bhajan Lyrics
- रखवाला प्रतिपाला मेरा लाल लंगोटे वाला लिरिक्स
- दाता नहीं है श्री राम के जैसा सेवक नहीं है हनुमान लिरिक्स
- दुनिया में देव हजारो है बजरंगबली का क्या कहना लिरिक्स
- म्हारा रे बालाजी सालासर वाला लिरिक्स
अन्य भजन