मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले लिरिक्स (Mujhe Kaun Jaanta Tha Teri Bandagi Se Pahle Lyrics)

मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले लिरिक्स

मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले,
मैं बुझा हुआ दिया था तेरी बंदगी से पहले…

मैं तो खाख था जरा सी, मेरी और क्या थी हस्ती,
मैं थपेड़े खा रहा था, तूफ़ान में जैसे कश्ती,
दर दर भटक रहा था, तेरी बंदगी से पहले…

मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले,
मैं बुझा हुआ दिया था, तेरी बंदगी से पहले…

मैं था इस तरह जहां में, जैसे खाली सीप होती,
मेरी बढ़ गई है कीमत, तूने भर दिए है मोती,
मेरा कौन आसरा था, तेरी बंदगी से पहले…

मुझे कौन जानता था, तेरी बंदगी से पहले,
मैं बुझा हुआ दिया था, तेरी बंदगी से पहले…

है जहां में मेरे लाखो, पर तेरे जैसा कौन होगा,
जैसा तू बन्दा परवर, भला एसा कौन होगा,
मैं तुझे ही ढूंडता हूँ, तेरी बंदगी से पहले…

मुझे कौन जानता था, तेरी बंदगी से पहले,
मैं बुझा हुआ दिया था, तेरी बंदगी से पहले…

तू जो मेहरबान हुआ है, तो जहां भी मेहरबान है,
ये ज़मीन मेहरबान है, आसमान भी मेहरबान है,
ना ये गीत ये बला था, तेरी बंदगी से पहले…

अन्य हनुमान जी के भजन लिरिक्स -: Hanuman Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: