मोहन तेरी बंसी तो यमुना की धारा है लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
मोहन तेरी बंसी तो यमुना की धारा है लिरिक्स (Mohan Teri Bansi To Yamuna Ki Dhara Hai Lyrics)

मोहन तेरी बंसी तो यमुना की धारा है लिरिक्स

मोहन तेरी बंसी तो यमुना की धारा है,
हर धुन से तुमने तो लाखों को तारा है,
मोहन तेरी बंसी तो यमुना की धारा है…

सुनते है की तुम मोहन, निर्धन की भी सुनते हो,
तेरा मित्र सुदामा था, उसको भी संवारा है,
मोहन तेरी बंसी तो यमुना की धारा है…

हर ओर ये चर्चा है, दुर्जन की भी सुनते है,
तेरा कंस जो मामा था, उसको भी उबारा है,
मोहन तेरी बंसी तो यमुना की धारा है…

दिल से जो तुझे चाहे, तक़दीर बदलते हो,
तेरी भक्त जो मीरा थी, उसको भी स्वीकारा है,
मोहन तेरी बंसी तो यमुना की धारा है…

मैं भी तेरा सेवक हूँ, मेरा भी उद्धार करो,
मेरी जीवन नैया का, तू ही एक सहारा है,
मोहन तेरी बंसी तो यमुना की धारा है…

अन्य कृष्ण भजन लिरिक्स -: Krishna Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: