मेरी सुन लो मारुती नंदन लिरिक्स
मेरी सुन लो मारुती नंदन, काटो मेरे दुःख के बंधन,
हे महाबीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुःख भंजन…
मुझ पर भी करुणा करना मैं आया शरण तिहारी,
मैं जोड़े हाँथ खड़ा हूँ तेरे दर का बना भिखारी,
तुम सबसे बड़े भंडारी मैं पानी तुम हो चन्दन,
हे महाबीर बजरंगी तुम्हे कहते है दुःख भंजन…
तेरा नाम बड़ा दुनिया में, सब तेरा ही गुण गए,
इस जग के सब नर नारी चरणों में शीश नवाये,
करो भाव से पार मुझे भी, हे बाबा संकट मोचन,
हे महाबीर बजरंगी तुम्हे कहते है दुःख भंजन…
मैंने तेरी आश लगायी, बाबा हनुमान गोसाई,
जब भीड़ पड़ी भक्तो पे तूने ही करी सहाई,
भक्तो ने करी दुहाई प्रभु दीजो मोहे दर्शन,
हे महाबीर बजरंगी तुम्हे कहते है दुःख भंजन…
अन्य हनुमान जी के भजन लिरिक्स -: Hanuman Bhajan Lyrics
- आये अंजनी रतन हम तो तेरी शरण लिरिक्स
- कर ना सके जो कोई भी करके दिखा दिया लिरिक्स
- अंजनी का लाला गुण थारा गावा जी लिरिक्स
- राम लक्ष्मण के संग जानकी जय बोलो हनुमान की लिरिक्स
अन्य भजन