मेरी खुशियों का रहा ना ठिकाना लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
मेरी खुशियों का रहा ना ठिकाना लिरिक्स (Meri Khushiyon Ka Raha Na Thikana Lyrics)

मेरी खुशियों का रहा ना ठिकाना लिरिक्स

मेरी खुशियों का रहा ना ठिकाना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए है…

मेरे जैसा कोई नही आज संसार में,
बड़ा ही आनंद मिला संवारे के प्यार में,
मैं तो झूम झूम गाऊँ ये तराना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए है…

भाग्य मेरे जाग उठे दया हुई श्याम की,
आज मुझे खुशी मिली संवारे के नाम की,
मैं तो सबको चाहू बताना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए है…

मेरी जो तमन्ना थी पूरी हुई आज है,
सांवरे के नाम की ख़ुशी मिली आज है
तेरे नाम का दीवाना ये जमाना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए है…

मेरी खुशियों का रहा ना ठिकाना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए है…

अन्य कृष्ण भजन लिरिक्स -: Krishna Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: