
मेरे भोले बाबा आये हैं लिरिक्स
गले नागों के हार माथे गंगा की धार,
और नंदी पर असवार,
मेरे भोले बाबा आये हैं…
भोले पीते हैं विष का प्याला,
और देवों का दुख हर डाला,
गले नागों के हार…
भोले माथे पे चंदा साजे,
और हाथों में डमरू बाजे,
गले नागों के हार…
ऊँचे पर्वत पे डाले डेरा,
मैं हूँ भोले का. भोला है मेरा,
गले नागों के हार…
बाबा ने कौशल ने गुण है गाया,
तूने चरणों से अपने लगाया,
गले नागों के हार…
अन्य शिव भजन लिरिक्स -: Shiv Bhajan Lyrics
- ओमकारा ओमकारा भोले का नाम लगे बड़ा प्यारा लिरिक्स
- मेरे बाबा मेरे महाकाल लिरिक्स
- शिव अविनाशी शिव कैलाशी शिव की महिमा हम गाते हैं
- बोल बम बम प्यारे बोल बम बम लिरिक्स
अन्य भजन