
मेरा खाटूवाला तीन बाण धारी लिरिक्स
मेरा खाटूवाला तीन बाणधारी,
करे नीले की असवारी,
खाटूवाला तीन बाणधारी,
करे नीले की असवारी…
मीठी मीठी मुरली बजा जा,
कीर्तन में आके फेरा पा जा,
आशा लाये बैठे नर और नारी,
करे नीले की असवारी,
खाटूवाला तीन बाणधारी,
करे नीले की असवारी,
मेरा खाटूवाला तीन बाणधारी,
करे नीले की असवारी…
जो कोई खाटू दर्श को जाए,
बाबा के वो मन भा जाए,
बिन मांगे है देता फरारी,
करे नीले की असवारी,
खाटूवाला तीन बाणधारी,
करे नीले की असवारी,
मेरा खाटूवाला तीन बाणधारी,
करे नीले की असवारी…
‘चरणजीत’ को बाबा गले लगा लो,
सोये इसके भाग जगा दो,
सदा रहेगा तेरा आभारी,
करे नीले की असवारी,
खाटूवाला तीन बाणधारी,
करे नीले की असवारी,
मेरा खाटूवाला तीन बाणधारी,
करे नीले की असवारी…
अन्य खाटू श्याम भजन लिरिक्स -: Khatu Shyam Bhajan Lyrics
- मेरे दिल में उतर गया श्याम क्या करूँ लिरिक्स
- मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा लिरिक्स
- तेरी कृपा से ही मैं गुण तेरे गाता हूं लिरिक्स
- शरण तेरी आन पड़ा हूँ अब सम्भालो लिरिक्स
अन्य भजन