मेरा खाटू वाला हर पल मेरे साथ रहता लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
मेरा खाटू वाला हर पल मेरे साथ रहता लिरिक्स (Mera Khatu Wala Har Pal Mere Sath Rehta Lyrics)

मेरा खाटू वाला हर पल मेरे साथ रहता लिरिक्स

तूफानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता,
मेरा खाटू वाला हर पल मेरे साथ रहता…

क्यों करू चिंता मैं सांवरिया के होके,
सौंप के इनको हम सब आराम से सोते,
बारिशो से कह दो मुझको डर नहीं लगदा,
परिवार मेरा इनको छतरी के निचे रहता ,
तूफानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता…

लाख हवाएं तेज चले विशवाश हमारा,
मुझको मेरे शीश के दानी का है सहारा,
अँधियो से कह दो मुझको डर नहीं लगता,
मेरी ऊँगली पकड़े बाबा मेरे साथ चलता,
तूफानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता…

फसी भवर में नैया मेरी पार निकलती,
लेहरो में भी शान से मेरी नाव है चलती,
कुंदन इन लेहरो से मुझको डर नहीं लगता,
मेरी नाव का माझी बन के संवारा साथ रहता,
तूफानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता…

अन्य खाटू श्याम भजन लिरिक्स -: Khatu Shyam Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: