माता है गौरा पिता है महेश लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
माता है गौरा पिता है महेश लिरिक्स (Mata Hai Gaura Pita Mahesh Lyrics)

माता है गौरा पिता है महेश लिरिक्स

माता है गौरा पिता है महेश,
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश…

तेज तुम्हारा चमचम चमके,
हे गनराजा चमचम चमके,
जैसे गगन में चमके दिनेश,
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश…

हे सुख दायक विघ्न हरैया,
हे गणनायक विघ्न हरैया,
मोरे भी स्वामी काटो कलेश,
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश…

पाप भार से पृथ्वी उबारो,
हे लम्बोदर पृथ्वी उबारो,
अर्जी लगा रहे तुमसे ये शेष,
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश…

माता है गौरा पिता है गणेश,
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश…

गणेश जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ganesh Bhajan Lyrics)

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: