मैया नवरात्रों में जब धरती पर आती है लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
मैया नवरात्रों में जब धरती पर आती है लिरिक्स (Maiya Navratro Mein Jab Dharti Pe Aati Hai Lyrics)

मैया नवरात्रों में जब धरती पर आती है लिरिक्स

मैया नवरात्रों में जब धरती पे आती है,
किसको है क्या देना ये सोच के आती है,
मैया नवरात्रों मे जब धरती पे आती है…

पहले नवरात्रों में माँ सबकी खबर लेती,
दूजे नवरात्रों में अपने खाते में लिख लेती है,
तीजे नवरात्रों से बात आगे बढ़ाती है,
मैया नवरात्रों मे जब धरती पे आती है…

चौथे नवरात्रों में माँ आसान लगाती है,
पाँचवे नवरात्रों में माँ आ गयी बताती है,
छटे नवरात्रों में सबको दर्शन कराती है,
मैया नवरात्रों मे जब धरती पे आती है…

सतवे नवरात्रों में खोल देती खजाने है,
अठवे नवरात्रों से लग जाती लूटाने है,
नव्वे नवरात्रों में दोनो हाथो से लुटाती है,
मैया नवरात्रों मे जब धरती पे आती है…

दसवे दिन माता की बिदाई जब आती है,
धरती के लोगो की आँखे भर आती है,
रामा फिर आउंगी वादा करके चली जाती है,
मैया नवरात्रों मे जब धरती पे आती है…

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स -: Mata Rani Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: