
मईया दौड़ी आयेगी लिरिक्स
सुख में दुःख में , मईया मेरी साथ निभायेगी,
दौड़ी आयेगी मईया जी दौड़ी आयेगी…
ना खाली कोई लौटा, माँ के इस द्वारे से,
सभी के काम बने , माँ के जयकारे से,
जय माता दी बोल जरा तू , रुक ना पायेगी,
सुख में दुःख में , मईया मेरी साथ निभायेगी – 2…
भाव से जो भी भगत , माँ को मनाता है,
जीवन में सारी खुशी , वो माँ से पाता है,
हो चाहे गम के बादल माँ , सब ये हटाएगी,
सुख में दुःख में , मईया मेरी साथ निभायेगी – 2…
हरीश की विनती है , माँ रख लेना चरणों में,
रहूं में मगन सदा , माँ तेरे भजनों में,
मेरे गुण अवगुण को मईया , पल में मिटाएगी,
सुख में दुःख में , मईया मेरी साथ निभायेगी – 2…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स -: Mata Rani Bhajan Lyrics
- मैया तस्वीर तेरी नू लिरिक्स
- आई सिंह पे सवार मैया ओढ़े चुनरी लिरिक्स
- आया मेला मैया का लिरिक्स
- मैया झोली भर दे यो सेवक दर पे आया है लिरिक्स
अन्य भजन