
मैं तो चला खाटू मैं तो चला लिरिक्स
मैं तो चला खाटू मैं तो चला लेकर हाथ निशान,
आया फागण का मेला बोलो जय जय श्री श्याम…
स्वर्ग से प्यारी खाटू नगरीया,
जहां बिराजे श्याम सांवरिया
दर्शन होंगे श्याम धणी के बोलो जय जय श्री श्याम…
फागण मेले की शान निराली भर देता श्याम झोली खाली
खोल खजाना बैठा है बोलो जय श्री श्याम…
बरसी कृपा श्याम तुम्हारी,
किंशुक आया शरण तुम्हारी,
राजू बाजे डंका श्याम का बोलो जय श्री श्याम,
आया फागण का मेला बोलो जय जय जय श्री श्याम,
आया फागण का मेला…
अन्य खाटू श्याम भजन लिरिक्स -: Khatu Shyam Bhajan Lyrics
- निगाहें फेर क्यों बैठे मेरा तो और ना कोई लिरिक्स
- सपना में देख्यो रे म्हाने श्याम धणी दातार लिरिक्स
- करेंगे खाटूश्याम रखवाली लिरिक्स
- प्रेम तुमसे किया है ओ बाबा लिरिक्स
अन्य भजन