मैं आया हूँ शरण तेरी मुझे अब तुम संभालोगे लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
मैं आया हूँ शरण तेरी मुझे अब तुम संभालोगे लिरिक्स, Main Aaya Hoon Sharan Teri Mujhe Ab Tum Sambhaloge Lyrics

मैं आया हूँ शरण तेरी मुझे अब तुम संभालोगे लिरिक्स

मैं आया हूँ शरण तेरी मुझे अब तुम संभालोगे,
न दुनिया जीने देती ही मुझे अब तुम संभालोगे…

न शक्ति है मेरे तन में, न भक्ति है मेरे मन में,
ओ बाबा भक्ति की ज्योति, बताओ कब जगाओगे,
मैं आया हूँ शरण तेरी…

मेरे न भाई बंधू हैं, न मेरा कोई हितकारी,
प्रभु तर दास जायेगा, गले से जब लगाओगे,
मैं आया हूँ शरण तेरी…

तू मेरा है – हूँ मैं तेरा, मुझे अपना बना लो तूम,
जपे तेरा नाम ये ‘गौरी’, प्रभु तुम कब बुलाओगे,
मैं आया हूँ शरण तेरी…

अन्य खाटू श्याम भजन लिरिक्स -: Khatu Shyam Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: