लो आ गया अब तो श्याम मैं शरण तेरी लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
लो आ गया अब तो श्याम मैं शरण तेरी लिरिक्स (Lo Aa Gaya Ab To Shyam Main Sharan Teri Lyrics)

लो आ गया अब तो श्याम मैं शरण तेरी लिरिक्स

लो आ गया अब तो श्याम मैं शरण तेरी,
मैं शरण तेरी मैं शरण तेरी…

जाने कहा कहा पर भटका तेरा दीवाना,
दर ये तुम्हारा बाबा मेरा आखिरी ठिकाना,
जिसपे किया भरोसा उसने ही आंख फेरी,
लो आ गया अब तो श्याम मैं शरण तेरी…

मुझे थाम ले दुखो से, आया हु हार करके,
थक सा गया हु बाबा, जग को पुकार करके,
इक आस दिल में मेरे, बाकी है श्याम तेरी
लो आ गया अब तो श्याम मैं शरण तेरी…

चरणों की धूल दे दे, मुझको भी हे दयालु,
भटका हु जिसकी खातिर, सच्ची ख़ुशी वो पालू,
ऐ हर्ष तू बतादे, किस बात की है देरी,
लो आ गया अब तो श्याम मैं शरण तेरी…

अन्य खाटू श्याम भजन लिरिक्स -: Khatu Shyam Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: