लेले हरि को नाम जगत में लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
Lele Hari Ko Naam Jagat Mein Lyrics

लेले हरि को नाम जगत में लिरिक्स

लेले हरि को नाम जगत में,
अंत आये तेरे काम,
जगत में लेलें हरि का नाम…

जग सपना है टुट जायेगा,
सब अपना है छुट जायेगा,
कोई ना तेरा साथी जगत में,
लेले हरि को नाम जगत मे,
अंत आये तेरे काम,
जगत में लेलें हरि का नाम…

जीवन मेला दो दिन का है,
कौन यहां पे ‌सदा‌ रहता है,
चिंटीं लेकर हाथी जगत में,
लेले हरि को नाम जगत मे,
अंत आये तेरे काम,
जगत में लेलें हरि का नाम…

धसका पागल का मान लें कहना,
हरि भजन में सदा‌ ही रहना,
ना रूक जाये सांस जगत में,
लेले हरि को नाम जगत मे,
अंत आये तेरे काम,
जगत में लेलें हरि का नाम…

लेले हरि को नाम जगत मे,
अंत आये तेरे काम,
जगत में लेलें हरि का नाम…

अन्य कृष्ण भजन लिरिक्स -: Krishna Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: