
लंका में बज गया रे डंका श्री राम का लिरिक्स
मैं माँ अंजनी का लाला श्री राम भक्त मतवाला,
मेरा सोटा चल गया रे बजा डंका राम का,
लंका में बज गया रे डंका श्री राम का…
मैं राम दूत बन आया सीता का पता लगाया,
तू अहंकार में अंधा तू ने अपना रौब जमाया,
बाहर अन्दर से काला करता रहा गड बड़ झाला,
मेरा सोटा चल गया रे बजा डंका राम का,
लंका में बज गया रे डंका श्री राम का…
मुझे जोर से भूख लगी थी सोचा थोड़े फल खालू,
ये सोच के पेड़ चढ़ा था इस पेड़ की आग बुझालू,
किया जम्बू ने घोटाला मेरे हाथ से छीना निवाला,
मेरा सोटा चल गया रे बजा डंका राम का,
लंका में बज गया रे डंका श्री राम का…
मैंने अक्षय को है मारा आ मेघनाथ ललकारा,
जब एक चली ना उसकी ब्रह्मास्त्र मुझ पे डारा,
ब्रह्मा का मान रख डाला में बंध गया बजरंग बाला,
मेरा सोटा चल गया रे बजा डंका राम का,
लंका में बज गया रे डंका श्री राम का…
फिर तू गुस्से में आया और मुझे खूब धमकाया,
मेरी पूँछ में आग लगाई ना ज्यादा समय गवाया,
वहाँ भड़की ऐसी ज्वाला लंका का हुआ दिवाला,
मेरा सोटा चल गया रे बजा डंका राम का,
लंका में बज गया रे डंका श्री राम का…
कहे भूलन लंक जलाई तेरी अकल में कुछ ना आई,
लंका विध्वंस करके अब लेट गया अनुयाई,
ना जपी राम की माला हो गया कुटुम्ब का गाला,
मेरा सोटा चल गया रे बजा डंका राम का,
लंका में बज गया रे डंका श्री राम का…
अन्य हनुमान जी के भजन लिरिक्स -: Hanuman Bhajan Lyrics
- हे पवन पुत्र हनुमान राम के भक्त निराले लिरिक्स
- सिया राम जी का डंका लंका में बजवा दिया बजरंग बाला ने लिरिक्स
- जब से लगन लगी तुम्हारी बालाजी लिरिक्स
- हे मारुति सारी राम कथा का सार तुम्हारी आँखों में लिरिक्स
अन्य भजन