खाटू वाले तेरी जय हो नीले वाले तेरी जय हो लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
खाटू वाले तेरी जय हो नीले वाले तेरी जय हो लिरिक्स, Khatu Wale Teri Jai Ho Neele Wale Teri Jai Ho Lyrics

खाटू वाले तेरी जय हो नीले वाले तेरी जय हो लिरिक्स

खाटू वाले तेरी जय हो,नीले वाले तेरी जय हो – 2,
भगतों की वाणी कह रही तेरे नाम की गंगा,
तेरे नाम की गंगा बह रही,
खाटू वाले तेरी…

तेरी आन है निराली तेरी शान है निराली,
तेरे दर से ना जाये कोई खाली,
जब नाम लिया तेरा दूर हो गया अँधेरा,
जीवन बन जाये दिवाली,
मतवाले तेरे जय हो, भोले भाले तेरी जय हो,
भगतों की वाणी कह रही तेरे नाम की गंगा,
तेरे नाम की गंगा बाह रही,
खाटू वाले तेरी…

सब जानते कहानी बाबा सीस के है है दानी,
तेरी महिमा न जाये बखानी,
बाबा बड़े हो दयालु भगतों पे कृपालु,
जागती रहे ज्योत नूरानी,
रखवारे तेरी जय हो उजियारे तेरी जय हो,
भगतों की वाणी कह रही तेरे नाम की गंगा,
तेरे नाम की गंगा बाह रही,
खाटू वाले तेरी…

तेरे रूप का नज़ारा जो भी देखे लगे प्यारा,
सारी दुनिया से है ये न्यारा,
जो भी करे अरदास पूरी सबकी हो आस,
तेरे दर पे झुके जग सारा,
फूलों वाले तेरी जय हो नील वाले तेरी जय हो,
भगतों की वाणी कह रही तेरे नाम की गंगा,
तेरे नाम की गंगा बाह रही,
खाटू वाले तेरी…

श्याम सांवरे मुरारी भगतों की भीड़ भारी,
दर्शन दो तीन बाण धारी,
तेरा होके अनुरागी गाता माहिमाँ है त्यागी,
अब आ जाओ बनवारी,
मुकुट वाले तेरी कुण्डल वाले तेरी जय हो,
भगतों की वाणी कह रही तेरे नाम की गंगा,
तेरे नाम की गंगा बाह रही,
खाटू वाले तेरी…

अन्य खाटू श्याम भजन लिरिक्स -: Khatu Shyam Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: