
कह देना शेरावाली से तेरे द्वार पुजारी आया है लिरिक्स
कह देना शेरावाली से,
तेरे द्वार पुजारी आया है,
तेरे द्वार, पुजारी आया है ,
तेरे द्वार, पुजारी आया है,
कह देना, शेराँवाली से…
ना थाली, है ना, लोटा है,
वोह तो, हाथ में, कलशा लाया है,
वोह तो, हाथ में, कलशा लाया है,
तेरे द्वार, पुजारी आया है,
कह देना, शेराँवाली से…
ना रौली, है ना, मौली है,
वोह तो, फूलों की, माला लाया है,
वह तो, फूलों की, माला लाया है,
तेरे द्वार, पुजारी आया है,
कह देना, शेराँवाली से…
ना लड्डू, है ना, पेड़ा है,
वोह तो, हलवा, पूरी लाया है,
वह तो, हलवा, पूरी लाया है,
तेरे द्वार, पुजारी आया है,
कह देना, शेराँवाली से…
ना चुन्नरी, है ना, चोला है,
वोह तो, श्रद्धा की, भेंट लाया है,
वोह तो, श्रद्धा की, भेंट लाया है,
तेरे द्वार, पुजारी आया है,
कह देना, शेराँवाली से…
ना बिंदियाँ, है ना, चूड़ा है,
वोह तो, दरस मईया का, करने आया है,
वोह तो, दरस मईया का, करने आया है,
तेरे द्वार, पुजारी आया है,
कह देना, शेराँवाली से…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स -: Mata Rani Bhajan Lyrics
- माई नौ दिन की मेहमान लिरिक्स
- मन मेरा बड़ा उदास आजा शेरावालिए लिरिक्स
- मईया दौड़ी आयेगी लिरिक्स
- मैया तस्वीर तेरी नू लिरिक्स
अन्य भजन