काम होगा वही जिसे चाहोगे राम लिरिक्स
काम होगा वही जिसे चाहोगे राम,
अपने स्वामी को सेवक क्या समजएगा…
सागर में तैर रही पत्थर ये सारे,
इन में वसे है श्री राम हमारे,
वही डूब गये पत्थर नहीं जिस में राम,
अपने स्वामी को सेवक क्या समजएगा…
लंका जलाये छोटा सा बानर,
असुरो को मार दिया पार कियाँ सागर,
बड़ी महिमा है नाम की तुम्हारे हे राम,
अपने स्वामी को सेवक क्या समजएगा…
हां भगति में कहे हनुमान जी,
तो सीने से अपने लगाए है राम जी,
भगत तुम सा नहीं कोई बोले है राम,
अपने स्वामी को सेवक क्या समजएगा…
अन्य राम जी के भजन -: Ram Bhajan Lyrics
- अयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल कह देना लिरिक्स
- राम कहने से तर जाएगा लिरिक्स
- कोई आया सखी फुलवरिया में लिरिक्स
- वनवास जा रहे है रघुवंश के दुलारे लिरिक्स
अन्य भजन