
जो भी गणपति को घर में बैठाएगा लिरिक्स
जो गणपति को घर में बैठएगा,
उसका घर तीरथ बन जाएगा…
गोरा मैया ने बटन से लाला बनाया,
अपनी शक्ति से गोरा ने जीवित कराया,
उसे द्वारपाल है बनाया कोई अंदर ना आने पाएगा,
जो भी गणपति को घर में बैठाएगा,
उसका घर तीरथ बन जाएगा…
तभी गौरा को मिलने को शंकर जी आए,
गौरा मैया नहाए कोई अंदर ना आए,
बालक हट जाना बार सह पाएगा,
तेरा काल त्रिशूल बन जाएगा,
जो भी गणपति को घर में बैठ बैठाएगा,
उसका घर तीरथ बन जाएगा…
शिव ने त्रिशूल से धड़ को अलग कर दिया,
और गौरा ने काली का रूप धर लिया,
अब तो धरती पर वही बच पाएगा,
मेरे लाल को शिश जो लगाएगा,
जो भी गणपति को घर में बैठाएगा,
उसका घर तीर्थ बने जाएगा…
शिव ने गज को बुलाया शीश उसका लगाया
यह देखके मां का मन हर्ष आया
यह बालक गजानन कहलाएगा,
सब के विघ्नों को दूर कर पाएगा,
जो गणपति को घर में बैठाएगा,
उसका घर तीरथ बन जाएगा…
गणेश जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ganesh Bhajan Lyrics)
- गौरी के लाडले महिमा तेरी महान लिरिक्स
- अंगना पधारो गणराजा लिरिक्स
- मोरे अंगना पधारो हे गणराजा लिरिक्स
- हे जगवंदन गौरी नंदन नाथ गजानन आ जाओ लिरिक्स
अन्य भजन