
गणपति की फौज करेगी मौज लिरिक्स
सबसे पहले तुमे मनाये, रात और दिन हर रोज,
हो किरपा तेरी मुझ पर है, मै करता हु मौज,
बाबा गणपति कि फ़ौज करेगी मौज…
जब से मैंने माना तुझको, बदली मेरी सोच,
मै हु तेरा स्टूडेंट और, तु है मेरा कोच,
बाबा गणपति कि फ़ौज, करेगी मौज…
देखो गणपति आयो, संग रिद्धि-सिद्धि लायो,
मोरा सोया भाग जगायो रे,
मोरे अंगना गजानन आयो रे…
हो जलते थे जो मुझसे बाबा, बज गयी उनकी बैंड,
चाहे कुछ भी कहे, जमाना मै हु तेरा फ्रेड,
बाबा गणपति कि फ़ौज, करेगी मौज…
सबसे पहले तुमे मनाये, रात और दिन हर रोज,
हो किरपा तेरी मुझ पर है, मै करता हु मौज,
बाबा गणपति कि फ़ौज, करेगी मौज…
गणेश जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ganesh Bhajan Lyrics)
- मूषक सवारी लेके आना गणराजा लिरिक्स
- मैं आया हूँ तेरे द्वारे गणराज गजानन प्यारे लिरिक्स
- करूँ वंदन हे शिव नंदन लिरिक्स
- जय जय गणपति गजानन तेरी जय होवे लिरिक्स
अन्य भजन