गजानंद तुम्हारे चरणों में एक प्रेम पुजारी आया है लिरिक्स
गजानंद तुम्हारे चरणों में एक प्रेम पुजारी आया है,
एक प्रेम पुजारी आया है, तेरे द्वार भिखारी आया है…
मेरे हाथो में फूलो की माला है, ये तुझे पहनाने आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणो में, एक प्रेम पुजारी आया है…
मेरे हाथो में जल का लौटा है, ये तुम्हे नहलाने आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणो में, एक प्रेम पुजारी आया है…
मेरे हाथ में चंदन की प्याली है, ये तिलक लगाने आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणो में, एक प्रेम पुजारी आया है…
मेरे हाथ में मोदक मिश्री है, ये भोग लगाने आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणो में, एक प्रेम पुजारी आया है…
मेरे हाथ में तेरी माला है, तेरा नाम जपन को आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणो में, एक प्रेम पुजारी आया है…
एक प्रेम पुजारी आया है, तेरे द्वार भिखारी आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणो में एक प्रेम पुजारी आया है…
गणेश जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ganesh Bhajan Lyrics)
- जय गणेश जय गणेश देवा आरती लिरिक्स
- मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन तेरे आने से लिरिक्स
- गौरा तेरा लाल बड़ा प्यारा लगे लिरिक्स
- घर में पधारो गजानंद जी मेरे घर में पधारो लिरिक्स
अन्य भजन