
चलो रे खाटू की नगरी लिरिक्स
चलो रे खाटू की नगरी,
जहां पे रहता बाबा श्याम है -2…
हारे का सहारा है वो,
हारे का सहारा है वो,
जग में उसका नाम है,
चलो रे खाटू की नगरी ,
जहां पे रहता बाबा श्याम है…
सुंदर मुखड़ा श्यामा का,
बड़ा ही प्यारा लगता है,
सारी दुनिया फीकी लागे,
जब मेरा बाबा सजता है,
दिल से पुकारे श्याम को जो -2,
बनाता उसके काम है,
चलो रे खाटू की…
सेठों का सेठ है ये,
लखदातार कहलाता है,
शीश का दानी बाबा मेरा,
बिगड़ी बात बनाता है,
अंदाज है बाबा का निराला,
इसकी क्या ही बात है,
चलो रे खाटू की…
कृष्णा खन्ना ने गुण गाके,
बाबा को रिझाया है,
है लाडला खाटू वाले का,
भजन रजत से लिखवाया है,
जिसे हारे का सहारा कहते,
वो मेरा बाबा श्याम है,
चलो रे खाटू की…
चलो रे खाटू की नगरी,
जहां पे रहता बाबा श्याम है,
हारे का सहारा है वो -2,
जग में उसका नाम है,
चलो रे खाटू की नगरी,
जहां पे रहता बाबा श्याम है…
अन्य खाटू श्याम भजन लिरिक्स -: Khatu Shyam Bhajan Lyrics
- खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है लिरिक्स
- गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले लिरिक्स
- थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे लिरिक्स
- जब कोई नहीं आता मेरे बाबा आते है लिरिक्स
अन्य भजन