भक्ति के रंगे रंग में हनुमान नजर आए लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
भक्ति के रंगे रंग में हनुमान नजर आए लिरिक्स, Bhakti Ke Range Rang Me Hanuman Nazar Aaye Lyrics

भक्ति के रंगे रंग में हनुमान नजर आए लिरिक्स

भक्ति के रंगे रंग में हनुमान नजर आए,
चीर दिया सीना सियाराम नजर आए…

सुग्रीव के संग वन में हनुमान जी मिले थे,
मित्रता के फूल मन मे यही से ही खिले थे,
बने पक्के यार दोनों दुनिया मे अमर पाए,
चिर दिया सीना सियाराम नजर आए…

लक्ष्मण को लगी शक्ति श्री राम जी घबराए,
और जा वेद सुषेण को लंका से उठा लाए,
वो पहाड़ उठा लाये महावीर यूँ कहलाये,
चिर दिया सीना सियाराम नजर आ…

एक दिन माता सीता श्रृंगार कर रही थी,
मांग में वो अपने सिंदूर भर रही थी,
ये देख कर के हनुमत सिंदूर में नहाए,
चिर दिया सीना सियाराम नजर…

https://youtu.be/EMVl_o1zDu0?si=dUEQIc16g0Tdm14s
अन्य हनुमान जी के भजन लिरिक्स -: Hanuman Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: