
बजरंगी मेरे घर आना लिरिक्स
बजरंगी मेरे घर आना मेरे घर आना बजरंगी,
मेरे सोये भाग जगाना मेरे सोये भाग जगाना – 2,
बजरंगी मेरे घर आना…
लाल लंगोटा तुम को साजे देख के तुम को संकट भागे – 2,
मेरे संकट, मेरे संकट आज मिटाना मेरे घर आना बजरंगी,
बजरंगी, मेरे घर आना…
राम नाम का प्यारा है तू मईया जी का दुल्हारा है तू,
मेरे कष्ट, मेरे कष्ट कलेश मिटाना मेरे घर आना बजरंगी,
बजरंगी, मेरे घर आना…
रावण ने जभ हरली सीता लंका को तभ भस्म किता,
प्रभु राम के, प्रभु राम के मन को भाना मेरे घर आना बजरंगी,
बजरंगी, मेरे घर आना…
अन्य हनुमान जी के भजन लिरिक्स -: Hanuman Bhajan Lyrics
- नाच रहे हनुमान छमा छम लिरिक्स
- आरती हनुमत प्यारे की लिरिक्स
- ढोल नगाड़ा बाजे शंख घड़ियाल गूंजे लिरिक्स
- जो खेल गए प्राणों पर श्रीराम के लिए लिरिक्स
अन्य भजन