बाबा ने मुझे बुलाया रे कोई मने या ना मने लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
बाबा ने मुझे बुलाया रे कोई मने या ना मने लिरिक्स (Baba Ne Mujhe Bulaya Re Koi Mane Na Mane Lyrics)

बाबा ने मुझे बुलाया रे कोई मने या ना मने लिरिक्स

बाबा ने मुझे बुलाया रे कोई मने या ना मने,
मुझे खाटू में भुलाया, संदेश श्याम का आया,
वो रंग श्याम नाम का छाया…

जान लिया पहचान लिया मुझे श्याम ने अपना मान लिया,
यह बहुत बड़ा एहसान किया मुझे अध्यानी पे ध्यान दिया,
वाह वाह रे खाटू वाले तेरे कैसे खेल निराले,
भगतो के रखवाले बड़ा चम्तर दिखाया रे कोई माने या ना माने…

भोला बाला बड़ा दिल वाला यह एहाल्वती का लाला है,
यह श्यामधनि खाटू वाला यह नीले घोड़े वाला है,
यह देव बड़ा है दानी बाबा की अमर कहानी,
वो मुर्दे को दे जिंदगानी कोई माने या ना माने…

दत्तार है यह दिलदार है यह,
यारो का सचा यार है यह,
सेठ बड़ा साहू कार है यह इस कलयुग की सरकार है यह,
तेरा भिन्सैन गुण गए चरणों में शीश जुकाए,
तेरा कैसे शुकर मनाये शर्मा का साथ निभाया कोई माने या ना माने,
बाबा ने मुझे बुलाया रे कोई मने या ना मने…

अन्य खाटू श्याम भजन लिरिक्स -: Khatu Shyam Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: